जयपुरPublished: Dec 04, 2022 07:54:53 pm
Kamlesh Sharma
जेसीबी के साथ पहुंची पुलिस को देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में खेत में खुदाई के दौरान तांबे की चरी निकली जिसे देख पुलिस सहित ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए।
सामोद (जयपुर)। थाना क्षेत्र के नांगल भरड़ा स्थित एक खेत में रविवार को जेसीबी के साथ पहुंची पुलिस को देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में खेत में खुदाई के दौरान तांबे की चरी निकली जिसे देख पुलिस सहित ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए। खुदाई के दौरान मिले तांबे के बर्तन व उसमें रखे पत्थर व तांबे के टुकड़े जप्त कर पुलिस वापस लौट गई। मगर पुलिस की इस कार्रवाई की दिनभर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चा रही। हर कोई मामले की सच्चाई जानने में जुटा रहा।