
Weather News- मानसून की विदाई के साथ ही बदल रहा मौसम का मिजाज
पारे में उतार चढ़ाव का दौर जारी
मौसम रहेगा फिलहाल शुष्क
जयपुर।
प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है जिसके बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है तो वहीं रात का तापमान मिला जुला देखने को मिल सकता है। राजधानी जयपुर में रविवार को दिन का तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो गत दिन की तुलना में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई लेकिन रात का तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अजमेर के दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। बाड़मेर के रात के तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई। शनिवार को बाड़मेर का रात का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर........... 35.8............ 24.8
जयपुर..............37.0.............25.0
कोटा................36.0............ 24.9
डबोक..............33.2............. 23.6
बाड़मेर............ 38.9.............22.5
जोधपुर.............36.8............ 26.7
बीकानेर............37.8........... 24.3
चूरू.................38.0.............20.9
श्रीगंगानगर.........38.7............24.3
भीलवाड़ा.......... 35.6........... 23.0
वनस्थली............ 37.2..........22.2
अलवर.............. 36.2........... 25.4
पिलानी............... 38.6.......... 21.1
सीकर................... 35.5........ 20.5
चित्तौडगढ़़........... 35.8............ 23.6
फलौदी................ 37.8............. 26.2
सवाई माधोपुर......... 35.5............. 19.8
धौलपुर....................38.0...............21.8
नागौर..................... 36.9.............22.2
टोंक........................ 38.4..............24.9
बूंदी........................ 35.5................. 24.5
.......................
Published on:
10 Oct 2021 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
