29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News- बीकानेर और जोधपुर संभाग में कल से होगी बरसात

Weather News- आगामी 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इस तंत्र का सर्वाधिक असर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में 23 अक्टूबर को रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 22, 2021


30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना
सीकर, झुंझुनू के साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में गिर सकती है बिजली
जयपुर।
आगामी 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इस तंत्र का सर्वाधिक असर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में 23 अक्टूबर को रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सीकर, झुंझुनू के साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं नागौर, जोधपुर, जैसलमेर में कहीं कहीं पर वज्रपात हो सकता है।
24 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। रविवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से समाप्त होगा और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
वहीं शुक्रवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में कई जगह पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 24 अक्टूबर को इसके समाप्त होने के बाद पारे में फिर से कमी आने लगेगी। शुकव्रार को अजमेर का न्यूतनम तापमान में एक डिग्री, डबोक 1.1 डिग्री, जोधपुर 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.4............... 19.5
जयपुर 32.6.................. 21.2
कोटा 33.4..................20.1
डबोक 30.6................... 16.7
बाड़मेर 33.7..................... 22.7
जैसलमेर 33.5..................... 20.2
जोधपुर 32.1.................... 21.8
बीकानेर 34.2........................19.1
चूरू 33.8......................... 16.0
श्रीगंगानगर 34.5.................... 19.4
भीलवाड़ा 31.0.................... 15.9
वनस्थली 32.0................... 18.6
अलवर 32.8..................17.2
पिलानी 34.2..................18.1
सीकर32.5....................... 20.0
चित्तौडगढ़़ 31.1.....................16.0
फलौदी 33.4......................... 20.4
धौलपुर 32.8................... 19.4
करौली 34.0.................... 19.7
नागौर 32.6..................17.9
टोंक 33.2...................21.0
बूंदी 31.5............ 18.9

Story Loader