Rajasthan Weather News- राजस्थान में नए साल का आगाज कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ। बीती रात माउंट आबू का न्यूनतम तापमान शून्य पर जा पहुंचा। वहीं चूरू 1.6 डिग्री, फतेहपुर का 1.0 डिग्री सेल्सियस पर लुढक़ गया। राजधानी जयपुर में भी कड़ाके की सर्दी महसूस की गई। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर सहित कई संभागों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे आवागमन बाधित हुआ।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात शनिवार करौली, फतेहपुर, संगरिया, चूरू,सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वहीं अजमेर, वनस्थली, जयपुर, कोटा, चित्तौडगढ़़, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर धौलपुर, टोंक सिरोही, जालौर, बूंदी, का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री से 10.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रिकॉर्ड किया गया।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में कहीं.कहीं घना कोहरा और कोल्ड डे भी दर्ज होने की संभावना है और कल से घना कोहरा छाया रहेगा। 2 जनवरी से 5 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झुंझुनू, करौली और सीकर में शीतलहर का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। इन दिनों अलवर, झुुझुनू और करौली में सीवियर कोल्ड वेव चलेंगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 23.0……….. 8.0
भीलवाड़ा……………….4.0
वनस्थली……………….. 6.9
अलवर 20.6…….. 4.8
जयपुर 21.0…………… 6.7
पिलानी 22.5…………… 4.8
सीकर 21.0……….. 3.5
कोटा 21.6………………. 7.8
चित्तौडगढ़़ 23.5……. 6.1
बाड़मेर 25.3……. 10.8
जैसलमेर 26.0…………. 9.2
जोधपुर 24.0…………. 6.6
फलौदी……………………….6.2
बीकानेर 24.6…………….. 6.4
चूरू 22.4……………….. 1.6
श्रीगंगानगर 20.5………….. 6.7
धौलपुर 20.7…………. 7.9
नागौर 22.0
टोंक 21.6…………… 9.4
बूंदी 20.4…………. 9.3
अंता 22.3…………… 6.3
डूंगरपुर 24.0……….. 10.2
संगरिया 19.7………. 3.3
जालौर 25.2…………. 8.0
सिरोही 21.4…….. 6.4
फतेहपुर 21.9………….. 1.0
करौली 20.8………….. 4.2