Weather News- देश के उत्तरी हिस्सों में चल रहे सर्द हवाओं ने राजस्थान में भी ठंडक बढ़ा दी है। कई जिलों का पारा फिर से गिर कर माइनस में चला गया है। जिससे वहां खेतों में बर्फ जम गई। माउंट आबू का पारा माइनस 4.0 डिग्री, फतेहपुर माइनस 2.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं चूरू का पार माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का यह दौर आगामी 24 घंटों तक जारी रहने की सम्भावना है। 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है इसके साथ ही इस सिस्टम के असर से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बनने की संभावना है। इसके असर से 28 जनवरी दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 29 जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोडकऱ अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जेकी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं.कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
आगामी दिनों क मौसम का पूर्वानुमान
28 जनवरी को नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और सिरोही जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जोधपुर, जयपुर,टोंक, दौसा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जालौर, उदयपुर,डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़,कोटा में बरसात संभव।
बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक,दौसा,भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर,भीलवाड़ा और झालावाड़ जिलों में अच्छी बारिश होने के साथ यहां कहीं.कहीं ओले गिरने की चेतावनी है। इसके साथ ही 29 जनवरी को सिरोही, जालौर, पाली,जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद,चित्तौडगढ़़, बूंदी, कोटा और बारां जिलों के लिए सामान्य बारिश का अलर्ट जारी किया है
30 जनवरी को झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा,करौली और धौलपुर में बरसात संभव।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 22.3….. 9.3
भीलवाड़ा 21.8. 6.2
वनस्थली 23.3…… 3.8
जयपुर 22.3….. 7.0
पिलानी 22.2…… 2.7
सीकर 19.0…… 3.0
कोटा 21.9……. 11.0
बूंदी……………. 8.6
बाड़मेर 23.8…….. 7.5
जैसलमेर 20.9………. 5.7
जोधपुर 22.8…… 7.8
फलौदी 23.8…….. 2.8
बीकानेर 21.5…….. 1.9
चूरू 21.4……….. माइनस 0.5
श्रीगंगानगर 20.4……… 5.4
धौलपुर 20.1……… 6.7
टोंक 29.5……. 12.3
अंता 21.4…… 8.7
चित्तौडगढ़़ 22.6……. 5.2
डूंगरपुर 23.4……….. 12.4
जालौर 24.1………….. 7.0
सिरोही 23.7…….. 5.3
फतेहपुर 21.1….. माइनस 2.3
करौली 20.1…… 2.0