
Weather update
राजस्थान में मौसम के अलग अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। सुबह और शाम को सर्दी का अहसास बना हुआ है तो दिन में तेज धूप और गर्मी ने आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। बीते कई दिनों से पारा सामान्य से अधिक चल रहा है। दिन का पारा 30 डिग्री और रात का पारा 13 डिग्री से पार चल रहा है। बीती रात प्रदेश के 15 जिलों का रात का पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया, वहीं दिन में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।इसके बाद 11-12 फरवरी से एक बार पुन: उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर,बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में 9-10 फरवरी को अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना हैै। गुरुवार को राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.4......... 11.5
भीलवाड़ा 29.7...... 8.0
वनस्थली 28.0.......... 10.8
अलवर 23.6.......... 8.8
जयपुर 27.2............ 11.0
पिलानी 28.5...... 9.1
सीकर 26.0........ 6.5
कोटा 28.8......... 11.6
बूंदी........................ 12.6
चित्तौडगढ़़ 30.1....... 8.6
डबोक 27.9........... 8.6
बाड़मेर 32.5......... 12.9
पाली....................... 12.6
जैसलमेर 32.1....... 13.2
जोधपुर 30.5.......... 10.5
फलौदी 32.0............ 11.4
बीकानेर 30.0......... 12.4
चूरू 29.0........... 5.4
श्रीगंगानगर 27.0.......... 9.8
धौलपुर 26.2.... 11.7
टोंक 28.3............. 12.6
बारां 27.9........... 7.7
डूंगरपुर 31.2.......... 17.7
संगरिया 24.4......... 5.7
जालौर 32.0......... 8.4
सिरोही 29.8...... 8.1
फतेहपुर 28.7......... 5.4
करौली 27.4........ 7.0
Published on:
08 Feb 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
