
पश्चिमी विक्षोभ का असर
16 जिलों में बरसात की संभावना
जयपुर
पश्चिमी विक्षोभ के असर के बीच मौसम पूरी तरह बदल गया है। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही सूर्यदेव के बादलों की ओट में छिपे होने से धूप नहीं निकली, जिससे मौसम और ठंडा हो गया। बुधवार सुबह फतेहपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव के साथ ठंढ बढऩे के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ और गुजरात में बने भारी बारिश की संभावना के चलते प्रदेश के कई इलाकों में इसका असर दिखेगा। ऐसे में सर्दी के बढऩे की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव के क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर.पश्चिमी भारत में सक्रिय हो गया है। दोनों तंत्रों के प्रभाव के कारण गुरुवार को 16 जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है, जबकि दो से तीन जगह पर भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश का दौर 3 दिसंबर तक जारी रह सकता है। गुरुवार को उदयपुर, प्रतापगढ़, डूगंरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जयपुर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। साथ ही डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में भारी बारिश भी हो सकती है। तीन दिसंबर को कोटा संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 22.2................ 14.5
बाड़मेर 25.5.................. 17.5
बीकानेर 25.2.................... 15.7
चूरू 22.4.................... 11.2
जयपुर 22.1..................... 14.9
जैसलमेर 26.5.................. 14.9
जोधपुर 24.0................... 17.3
कोटा 26.8................. 14.8
श्रीगंगानगर 23.0...........11.5
डबोक 19.8.................. 15.0
भीलवाड़ा 19.8.................. 15.0
वनस्थली............................... 13.1
अलवर 22.8................... 11.6
पिलानी 22.8................... 11.6
सीकर 22.5................... 12.0
फलौदी................................ 16.0
सवाई माधोपुर ......................... 14.4
नागौर 23.9................... 13.3
टोंक 24.9..................... 19.0
बूंदी 19.1................... 15.1
जालौर 25.7...................... 17.4
सिरोही 24.9.................... 19.8
Published on:
01 Dec 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
