
तापमान में हल्की बढ़ोतरी
अब शीतलहर से भी मिलेगी राहत
26 दिसंबर से फिर बदलेगा मौसम
जयपुर।
उत्तर भारत के पहाड़ी जगहों पर बर्फबारी का असर राजस्थान में नजर आ रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों के न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन फिर भी सदी असर के चलते राजस्थान में शीतलहर का असर हावी है। बीती रात जयपुर के जोबनेर का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का पारा 0.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं करौली, चूरू, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौडगढ़़, हनुमानगढ़ के संगरिया, सीकर, जालौर, सीकर, धौलपुर, नागौर, सवाई माधोपुर और डबोक का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोई चेतावनी नहीं दी है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान 23 से 25 दिसंबर तक हनुमानगढ़ और सीकर में कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद 26 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर 28 दिसंबर तक रह सकता है, जिससे पाला पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के अधिकतर इलाकोंं में मंगलवार से शीतलहर का असर कम होगा और लोगों को राहत मिल सकेगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
फतेहपुर 25.4................ 0.8
करौली 24.1.................... 2.3
चूरू 26.4..................... 2.4
भीलवाड़ा 26.3....................... 3.3
अलवर 21.8........................... 3.6
चित्तौडगढ़़ 26.5...................3.6
संगरिया हनुमानगढ़ 22.2............... 3.9
सीकर 25.0...................... 4.0
जालौर 28.8.................... 4.1
धौलपुर 24.2............. 4.4
नागौर 26.5................... 4.5
सवाई माधोपुर 23.8................. 4.8
डबोक 26.2........................ 4.8
वनस्थली.................................. 5.0
पिलानी 27.0.................. 5.0
अंता बारां 25.3....................... 5.2
श्रीगंगानगर 25.0.......................... 5.3
कोटा 25.4........................ 6.9
जयपुर 24.4..................... 7.2
जयपुर 24.4..................... 7.2
जोधपुर 28.0......................... 7.2
अजमेर 27.3............. 7.6
बीकानेर 28.0.................... 8.1
डूंगरपुर 28.0....................... 8.0
सिरोही 28.4..................... 8.1
फलौदी 27.6....................... 9.2
बाड़मेर 28.6............... 9.5
जैसलमेर 27.2..................... 10.0
टोंक 30.7................... 10.2
बूंदी 24.6....................
नई एचआर रणनीतियों पर होगी चर्चा
जयपुर। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल की ओर से बुधवार को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर एचआर समिट के छठे संस्करण का आयोजन होगा। इस समिट का उद्देश्य नई एचआर रणनीतियों पर चर्चा करना और यह समझना है कि न्यू नॉर्मल में संकट से उभरने के लिए किन रणनीतियों की पालना करना जरूरी है। इसका उद्देश्य व्यावसायिक अपेक्षाओं और मानव संसाधन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कौशल के साथ.साथ कार्य परिदृश्य के भविष्य को समझना भी है। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल अतुल शर्मा ने कहा कि कॉन्फ्रेंस में दो ज्ञानवर्धक वर्चुअल प्लेनरी सेशंस भी होंगे . इवॉलविंग रोल ऑफ एचआर इन कंटेम्पररी वल्र्ड विजन 2030 और श्रीइन्वेंटिंग टैलेंट स्ट्रैटेजीस फॉर फ्यूचर वर्कफोर्स।
Published on:
21 Dec 2021 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
