पारे में दो से नौ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट
माउंट आबू का पारा माइनस चार डिग्री सेल्सियस
करौली का पारा 9.7 डिग्री सेल्सियस गिरा
27 जनवरी के बाद मिलेगी सर्दी से राहत
जयपुर।
राजधानी जयपुर समेत राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। प्रदेश के विभिन्न भागों के पारे में दो से नौ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंटआबू का पारा माइनस चार डिग्री दर्ज किया गया। यहां फसलों पर बर्फ जमने के साथ ही अन्य जगहों पर ओस की बूंदें नजर आई। जिससे जनजीवन काफी अस्त व्यस्त रहा। करौली के न्यूनतम तापमान में 9.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की गई।मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है जिसका असर यहां नजर आ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 27 जनवरी के बाद सर्दी से राहत की उम्मीद जताई है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात को सबसे कम पारा माउंटआबू का दर्ज किया गया। यहां पारा माइनस चार डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जयपुर के जोबनेर का पारा 0.5 डिग्री जमाव बिंदु के नजदीक रहा। राजधानी जयपुर के पारे में तीन डिग्री की गिरावट आई और तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर के पारे में 3.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
इसी प्रकार चूरू के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री, जोधपुर के 2.2 डिग्री, कोटा 4.5 डिग्री, डबोक 3.8 डिग्री,भीलवाड़ा 3.8 डिग्री, वनस्थली 4.1 डिग्री, पिलानी 1.1 डिग्री, सीकर 3.5 डिग्री, बूंदी 3.1 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 3.4 डिग्री, सवाई माधोपुर 4.7 डिग्री, धौलपुर 5.1 डिग्री, करौली के 9.7 डिग्री, सिरोही 2.7 डिग्री, संगरिया के 5.0 डिग्री, फतेहपुर 5.0 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।
27 जनवरी के बाद मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने 25 जनवरी मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में कोल्ड वेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। 26 और 27 जनवरी को भी सर्दी का असर तेज रहेगा। तीन जिलों में अति शीत लहर का प्रकोप नजर आएगा वहीं 19 जिलों में कोल्ड वेव चलेगी जिससे तापमान में और गिरावट होगी। इसके बाद लोगों को सर्दी से कुछ हद तक राहत मिलने लगेगी।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
25 जनवरी: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जालौर जिलों में कहीं कहीं पर कोल्ड वेव का यलो अलर्ट।
26 और 27 जनवरी: झुंझुनू, सीकर और चूरू में कहीं कहीं अति शीतलहर का यलो अलर्ट। भरतपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, चित्तौड़, बीकानेर, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, नागौर और जालौर जिलों में कहीं कहीं पर कोल्ड वेव का यलो अलर्ट।
28 जनवरी: अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में कहीं कहीं पर कोल्ड वेव का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 19.0……. 6.2
बाड़मेर 23.2…………. 8.1
बीकानेर 20.9……… 6.5
चूरू 17.5………. 7.0
जयपुर 18.4…………7.1
जैसलमेर 21.1………7.1
जोधपुर 21.0……….6.6
कोटा 19.5…………. 7.8
श्रीगंगानगर 17.1…………..9.3
डबोक 19.4…………..4.6
भीलवाड़ा 19.6……………4.0
वनस्थली 21.2………………6.1
पिलानी 16.8………………7.7
सीकर 16.0………….. 4.0
बूंदी………………..7.4
सवाई माधोपुर 20.1……………. 6.8
धौलपुर 19.3……………. 7.1
करौली 20.3…………… 3.5
नागौर 19.5…………. 5.6
टोंक 20.4……………… 7.6
बूंदी 19.5…………….. 8.0
चित्तौडगढ़़ 19.4…………….. 3.3
अंता बारां 20.0………… 4.4
डूंगरपुर 21.5…………… 7.4
संगरिया हनुमानगढ़ 17.3………….. 6.2
जालौर 22.6…………… 3.7
सिरोही 20.8………….. 5.8
फतेहपुर 17.0…………… 4.4
अलवर 17.8……………….. 5.8