
दिन भर छाए रहे बादल
दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट
कल से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी की संभावना
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना
जयपुर।
लू और गर्मी से परेशान आमजन को मंगलवार को कुछ राहत मिली। मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में दिन भर बादल छाए रहे,साथ ही दिन के पारे में भी चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी हुई। हालांकि बीते दो सप्ताह से मौसम की मार झेल रहे लोगों को फिर से लू और तेज धूप का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू.कश्मीर की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का असर प्रदेश में नजर आया है। 14 अप्रेल तक इसका असर रहेगा इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी की संभावना है साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि शेष संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। 14 अप्रेल से फिर मौसम बदलेगा और कई जिलों में हीट वेव चलेगी।
कहां कितना तापमान हुआ कम
राजधानी जयपुर की बात करें तो मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे जिससे तेज धूप और गर्मी से आमजन को राहत मिली। तापमान की बात करें तो मंगलवार को जयपुर के दिन के तापमान में तकरीबन 3.8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। इसी प्रकार अजमेर के दिन के पारे में 1.9 डिग्री, भीलवाड़ा1.4 डिग्री, अलवर 3.9 डिग्री,पिलानी 4.2 डिग्री, सीकर 38.5 डिग्री, कोटा 2.0 डिग्री, टोंक 4.0 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 1.2 डिग्री, संगरिया 4. डिग्री,डबोक 1.0 डिग्री,बाड़मेर 1.0, जैसलमेर 2.0 डिग्री, जोधपुर 2.4 डिग्री, फलौदी 3.0 डिग्री, बीकानेर 4.0 डिग्री,चूरू 3.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 2.7 डिग्री,नागौर 2.6 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
13 अप्रेल- बाड़मेर, बीकानेर, चूूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिलां में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का यलो अलर्ट।
14 अप्रेल- धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर में हीट वेव का यलो अलर्ट।
15 और16 अप्रेल: भीलवाड़ा, बारंा, बूंदी, धौलपुर, कोटा,करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर,बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और जोधपुर में हीट वेव का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.6...... 28.5
भीलवाड़ा 40.0.......... 20.4
अलवर 39.2..........26.8
जयपुर 38.4............. 29.7
पिलानी 40.4.............. 25.4
सीकर 38.5............. 26.5
कोटा 41.7......... 28.6
बूंदी.................... 22.0
डबोक 38.4.......... 22.2
बाड़मेर 41.3............... 25.3
जैसलमेर 40.4.............. 23.3
जोधपुर 38.6........... 23.9
फलौदी 40.8............. 27.8
बीकानेर 39.0......... 26.0
चूरू 41.0................ 23.4
श्रीगंगानगर 42.8................ 25.5
नागौर 39.8........ 23.7
टोंक 40.0.......... 27.9
अंता 41.5............ 21.0
चित्तौडगढ़़ 39.9................ 20.2
डूंगरपुर 40.2................ 24.9
संगरिया 40.8............. 23.4
सिरोही 39.0................ 27.6
सवाई माधोपुर 41.1
करौली 42.1.......... 22.0
बांसवाड़ा 40.3........... 27.8
Published on:
12 Apr 2022 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
