
अगले 48 घंटे में मानूसन की प्रदेश में होगी एंट्री, 15 जिलों में भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट
अगले 48 घंटे में मानूसन की प्रदेश में होगी एंट्री
15 जिलों में भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना
कल भी 15 जिलों में तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट
जयपुर।
राजस्थान में मानसून की एंट्री जल्द ही होने वाली है। मौसम विभाग ने बुधवार को 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के भीतर मानसून झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करेगा। इससे पहले मंगलवार को भी प्रदेश के कई भागों में बरसात का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ जिलों में भारी बरसात की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वहीं अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारंा, जयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिलों में तेज हवा के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं सोमवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में उमस और गर्मी से आमजन से परेशान रहे। दिन भर तेज धूप के चलते पसीना बहता रहा। हालांकि कुछ जिलों के दिन के पारे में कुछ कमी भी हुई है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक गर्म फलौदी 45.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। बीती रात 15 जिलों का पारा 30.0 डिग्री या इससे अधिक रहा।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
28 जून- झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवा भी चल सकती है। अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारंा, जयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिलों में तेज हवा के साथ बरसात का अलर्ट।
29 जून- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेज अलर्ट। अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक और जयपुर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात केसाथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवा भी चल सकती है।
30 जून- अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर,भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, सीकर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट। बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चूरू, पाली, जोधपुर और नागौर में तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट।
1 जुलाई- बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर,अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, झुंझुनू, करौली,राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का आरेंज अलर्ट। बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जालौर, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात केसाथ बरसात का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5....... 29.6
भीलवाड़ा 40.4...... 29.6
वनस्थली 41.4........... 30.5
अलवर 41.8.............. 28.6
जयपुर 40.6........ 31.0
पिलानी 42.2............ 30.4
सीकर 40.5............. 29.5
कोटा 39.5......... 30.2
चित्तौडगढ़़ 40.8............ 29.4
डबोक 37.6.......... 28.6
बाड़मेर 43.6................... 31.5
जैसलमेर 44.2........... 30.8
जोधपुर 42.4................ 30.3
फलौदी 45.4.......... 32.6
बीकानेर 44.2........... 31.5
चूरू 43.5............ 30.2
श्रीगंगानगर 44.2............ 30.7
धौलपुर 41.4.......... 32.1
नागौर 43.9...... 31.0
बंूदी 40.7........... 30.4
अंता 41.1............ 28.6
डूंगरपुर 34.8........ 27.2
संगरिया 42.9......... 30.0
जालौर 41.5.......... 30.3
सिरोही 38.2......... 23.3
सवाई माधोपुर 41.4........
बांसवाड़ा 36.4.............. 28.0
Published on:
27 Jun 2022 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
