
पाक से आ रही हवा का असर
जयपुर।
पाक से आ रही हवा का असर अब राजस्थान में नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है। कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में रविवार की तुलना में हल्की बढ़ोतरी हुई। धूप के तीखेपन ने भी लोगों को परेशान किया। हालांकि सुबह और शाम मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। वहीं अजमेर, कोटा, चूरू, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर और फलौदी के दिन के तापमान में 0.6 से लेकर 1.2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं धौलपुर के दिन के तापमान में 2.3 डिग्री, नागौर और टोंक के दिन के तापमान में क्रमश: 2.2 और 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हई है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर........... 33.2........... 14.8
जयपुर..............32.4............ 16.2
कोटा............... 33.5.............. 15.6
डबोक..............31.5............... 12.0
बाड़मेर.............36.0............... 19.5
जैसलमेर..........35.7................ 17.4
जोधपुर ............33.5................ 14.6
बीकानेर............. 34.5.............. 18.8
चूरू................. 34.5................ 12.0
श्रीगंगानगर..........33.1.............. 15.5
भीलवाड़ा........... 32.0..................11.4
वनस्थली............. 33.2.............. 13.8
अलवर................ 30.4............ 16.2
पिलानी............... 35.2................. 13.5
सीकर .................33.0.................10.2
चित्तौडगढ़़............ 32.3............. 12.0
फलौदी..................... 32.6................20.2
सवाई माधोपुर................................. 14.5
धौलपुर....................32.3
करौली................................................16.0
नागौर .................. 33.2...................16.6
टोंक ....................... 34.2...............16.5
बूंदी..........................32.4.................16.0
Published on:
01 Nov 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
