scriptWeather: चुभती जलती गर्मी का मौसम आया…, लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, गर्मी का कहर बयां करतीं तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Weather: चुभती जलती गर्मी का मौसम आया…, लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, गर्मी का कहर बयां करतीं तस्वीरें

जयपुर में झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ज्येष्ठ के महीने की शुरुआत होते ही गर्मी का भी पारा हाई हो गया है।

जयपुरMay 26, 2024 / 02:37 pm

SAVITA VYAS

weater update
1/5
जयपुर में झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। ज्येष्ठ के महीने की शुरुआत होते ही गर्मी का भी पारा हाई हो गया है।
weather update
2/5
पहले ही दिन राजस्थान का फलौदी दुनिया का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया है। शनिवार को फलौदी का तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया। आज पारा 50 से भी उपर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
weather update
3/5
राजस्थान के 20 से भी ज्यादा शहरों में पारा 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानों तो जिलों की संख्या और बढ़ सकती है।
weather update
4/5
राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, नागौर, चूरू, पाली, जालौर, सिरोही समेत कई शहरों में आज सुबह का तापमान 33 डिग्री से लेकर करीब 36 डिग्री तक दर्ज किया गया है।
weather update
5/5
मौसम विभाग ने 23 जिलों में आज से दो दिनों तक लू का रेड अलर्ट जारी किया है। लू के थपेड़ों के चलते लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Weather: चुभती जलती गर्मी का मौसम आया…, लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, गर्मी का कहर बयां करतीं तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.