Weather Update : मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया है कि डिप्रेशन कमजोर होने के बाद अगले 48 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। अभी-अभी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत, राजस्थान के चार जिलों बारां, कोटा, भरतपुर, झालावाड़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।