
Rajasthan Weather Update News
Rajasthan weather update News : दूदू। आसलपुर जोबनेर में धुंध के चलते पिछले पांच दिनों से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से जंक्शन पहुंच रही हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही ट्रेनों को भी हेडलाइट जलाकर धीमी गती से चलाना पड़ रहा है। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे हैं। ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है।
वहीं, आसलपुर में घने कोहरे (Fog) का प्रकोप छाया हुआ है। कोहरे के साथ-साथ शीत लहर (cold wave) ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है। घना कोहरा पडऩे से सुबह के वक्त लोगों को अपने स्थानों पर जाने में काफी मशक्तत करनी पड़ रही है। सुबह 10 बजे तक कोहरे का आलम यह है कि महज बीस मीटर की दूरी पर कुछ भी देख पाना असंभव हो रहा है।
इसलिए, सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई है, कोहरे ने लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया है। कोहरे के चलते कई एक्सीडेंट भी देखने को मिलते हैं। साथ ही कोहरे की वजह से जानवर भी कई बार एक्सीडेंट चपेट में आ जाते हैं।
Published on:
02 Dec 2023 04:49 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
