24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जयपुर में तेज बरसात, कई सालों बाद चलें झरने, देखने पहुंच रहे लोग, बना नया पिकनिक स्पॉट

Weather Update: राजस्थान में झूमकर आया सावन, शुरुआत में ही राजधानी जयपुर बारिश से तरबतर, पहाड़ों से गिरते पानी के झरने को देखने पहुंच रहे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
water fall

weather update जयपुर। राजस्थान में सावन झूमकर आया है। सावन की शुरुआत में राजधानी जयपुर बारिश से तर हो गई। शहर में 68 मिलीमीटर (एमएम) यानी 2.67 इंच पानी बरसा। इससे पूर्व रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 104 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने जयपुर में अगले 24 घंटे में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है।

शहर मेंं अच्छी बरसात के चलते पहाड़ों सेे झरने चलते हुए नजर आने लगे हैं। सोमवार को खोनागोरिया में पहाड़ी से गिरते झरने को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे। लोग बड़ी संख्या में यहां पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। वहीं कई युवा व बच्चे इस झरने में नहाते हुए नजर आए।

ओटी में घुसा पानी, सर्जरी टली
वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल के रेडियोथैरेपी वार्ड में भी बरसात का पानी भर गया। दोपहर तक कैंसर के गंभीर रोगियों को वहीं रखा गया। परिजन के विरोध के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुध ली और उन्हें अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया। वहीं, ट्रोमा सेंटर में माइनर ओटी में भी पानी भर गया और वहां सर्जरी नहीं हो पाई। धन्वन्तरि ब्लॉक में फॉल्स सीलिंग गिर गई।

यहां देखें वीडियो