
Weather Update : राजस्थान में भारी बरसात, रेल-बस सेवा ठप, स्कूलों में छुट्टी के आदेश
weather update : जयपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय फेज में है, तेज बरसात का दौर जारी है। सिरोही, अजमेर, जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में रविवार-सोमवार को भारी बरसात हुई। बरसात के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया।
सड़क-पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कई मार्ग अवरूद्ध हुई। इतना ही नहीं रेल पटरियां पानी में डूबने से ट्रेनों का संचालन भी बाधित रहा। बांधों में आवक जारी है। अजमेर के फायसागर में 25 साल बाद चादर चली। सिरोही जिले की माउंटआबू तहसील में 24 घंटे में सर्वाधिक 231 मिमी बरसात हुई। वहीं जयपुर में 33 घंटे में 114.4 मिमी पानी बरसा।
रेल पटरियां डूबी, अंडर पास में भरा पानी
सीकर में लगातार हो रही बारिश के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी पानी की निकासी नहीं हो सकी। नवलगढ़ रोड इलाके से पानी की निकासी नहीं होने के कारण रेल पटरियां पानी में डूब गई। वहीं कई इलाकों में पानी भरा होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई।
अजमेर के स्कूलों में अवकाश
अजमेर में बरसात से शहर के निचले इलाकों में मुख्य मार्ग-गलियाें से लेकर घरों में पानी भरा रहा। 25 साल बाद फायसागर की चादर चल पड़ी। 1975 और 1998 के बाद करीब 25 साल फायसागर लबालब हुआ है। उधर हालात को देखते हुए जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने शिक्षा विभाग को ज्यादा जलभराव वाले इलाकों के स्कूल में अवकाश रखने के आदेश दिए।
इधर, बांध हुए ओवरफ्लो
- पाली का दूसरा बड़ा हेमावास बांध, सिरोही का सबसे बड़ा वेस्ट बनास व अणगौर बांध ओवरफ्लो चल रहे है।
- झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के बागोरा की डूंगर की ढाणी में बना एनीकट टूटने से आस-पास के खेतों में पानी भर गया।
- राजसमंद जिले के नंदसमंद बांध के पांच गेट खोल देने से चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध में सोमवार रात तक करीब 17.5 फीट पानी आ गया। 18 फीट होते ही मातृकुंडिया बांध के गेट ही नहीं खुलेंगे बल्कि मेजा फीडर भी खोल दिया जाएगा। इसका पानी मांडल के मेजा बांध आएगा।
- उदयपुर जिले में 12 बांध तालाब लबालब हो चुके हैं। इनमें से 3 के गेट खोले गए हैं।
Published on:
10 Jul 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
