
जयपुर। IMD Weather Update: मानसून के सीजन में गर्मी के रेकॉर्ड टूट रहे हैं। शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सितम्बर महीने का प्रदेश का सर्वाधिक दर्ज किया गया तापमान है। वर्ष 1948 से बाद से आज तक सितम्बर माह में इतना तापमान प्रदेश में कहीं दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले 10 सितम्बर 1949 को जैसलमेर में ही 43.3 डिग्री तापमान पहुंचा था।
वहीं हाड़ौती अंचल में बरसात हुई। बारां व झालावाड़ में अच्छी बरसात हुई। धौलपुर में शाम को तेज बरसात में हुई। जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव होने से वाहन चालक व राहगीर परेशान हुए। जिले में सबसे अधिक बरसात राजाखेड़ा में 52 दर्ज की गई। भरतपुर जिले में मंगलवार से शुरू हुआ रुक-रुककर बारिश का दौरा शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।
आगे ऐसा होगा मौसम का हाल
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में है। रविवार को भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश हो सकती है। 11-12 सितंबर को केवल कुछ स्थान पर हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दो दिन केवल कुछ स्थान पर हल्की बारिश होने के आसार हैं जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।
Published on:
10 Sept 2023 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
