1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Update: मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी, यहां से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन, झमाझम बारिश का अलर्ट

IMD Weather Update: मानसून के सीजन में गर्मी के रेकॉर्ड टूट रहे हैं। शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सितम्बर महीने का प्रदेश का सर्वाधिक दर्ज किया गया तापमान है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 10, 2023

11.jpg

जयपुर। IMD Weather Update: मानसून के सीजन में गर्मी के रेकॉर्ड टूट रहे हैं। शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सितम्बर महीने का प्रदेश का सर्वाधिक दर्ज किया गया तापमान है। वर्ष 1948 से बाद से आज तक सितम्बर माह में इतना तापमान प्रदेश में कहीं दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले 10 सितम्बर 1949 को जैसलमेर में ही 43.3 डिग्री तापमान पहुंचा था।

वहीं हाड़ौती अंचल में बरसात हुई। बारां व झालावाड़ में अच्छी बरसात हुई। धौलपुर में शाम को तेज बरसात में हुई। जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव होने से वाहन चालक व राहगीर परेशान हुए। जिले में सबसे अधिक बरसात राजाखेड़ा में 52 दर्ज की गई। भरतपुर जिले में मंगलवार से शुरू हुआ रुक-रुककर बारिश का दौरा शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें : Weather Alert: मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट, कुछ ही देर में इन 12 जिलों में होगी जोरदार बारिश

आगे ऐसा होगा मौसम का हाल
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में है। रविवार को भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश हो सकती है। 11-12 सितंबर को केवल कुछ स्थान पर हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दो दिन केवल कुछ स्थान पर हल्की बारिश होने के आसार हैं जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें: IMD Rain Alert: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, मानसून ट्रफ लाइन 14 सितंबर तक इन जिलों में कराएगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी