29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 5 जिलों में होगी मेघगर्जन संग हल्की सी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि आज 20 फरवरी को राजस्थान के इन 5 जिलों में मेघगर्जन संग हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Meteorological Department Prediction Rajasthan in these 5 Districts Rain with Thunderstorm Yellow Alert issued

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल गया। मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के इन 5 जिलों में मेघगर्जन संग बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 5 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। झुंन्झनूं, सीकर, नागौर, अलवर, भरतपुर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह 4 बजे के जारी Prediction में मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंन्झनूं, सीकर, बीकानेर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी। साथ ही 30-40 KMPH की गति से अंधड़ चलने का संकेत दिया था।

प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार शाम को प्रदेश में अचानक मौसम बदल गया। जयपुर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, अलवर, झुंन्झुनूं और सीकर में शाम को तेज हवा और अंधड़ के बाद बारिश हुई। झुंन्झुनूं के उदयपुरवाटी और गुढ़ागौड़जी में में अंधड़ के बाद ओले भी गिरे। देर शाम चली हवा और मेघ गर्जन के साथ हुई हल्की बारिश से दिन के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं कई जिलों में मौसम शुष्क रहा।

अनूपगढ़ में तेज अंधड़ से किसानों की चिंता बढ़ी

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। मेघगर्जन बारिश के प्रभाव से आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट भी हो सकती है। अनूपगढ़ में तेज अंधड़ के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई।

यह भी पढ़ें :तकनीकी शिक्षा विभाग का यू-टर्न, जयपुर के पहले सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को दूदू शिफ्ट करने की तैयारी

जयपुर में गुरुवार सुबह चल रही थी अंधड़

जयपुर में बुधवार शाम से अंधड़ चल रही थी। बीच बीच में बारिश की बूंदें भी गिरी। ये अंधड़ गुरुवार सुबह को भी बरकरार है। ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। जयपुर का आज गुरुवार को सुबह 7 बजे तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 20 फरवरी को जयपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान में अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले, इन सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, दिया कुमारी ने की घोषणा

मौसम विभाग का अलर्ट, जानें क्या है?

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। साथ ही कहा कि पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Budget 2025 : दिया कुमारी ने दिया तोहफा, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई

Story Loader