Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का आज का Prediction जारी हुआ है। मौसम विभाग ने आज 4 जुलाई के लिए राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अंधड़ चलने की संभावना व्यक्त की है।
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का Prediction जारी हुआ है। मौसम विभाग ने आज 4 जुलाई के लिए राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अंधड़ चलने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार आज थोड़ी देर में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व कहीं कहीं तज हवा जिसकी गति 20-30 KMPH रहने की भी संभावना है।
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक बारिश जालोर में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बालोतरा के सिवाना में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के करीब बीस जिलों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसी प्रकार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है।
जयपुर में गुरुवार को बारिश का दौर अपेक्षाकृत धीमा रहा। सुबह तेज धूप निकलने से उमस भरा मौसम बना रहा, हालांकि दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई और कई इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। टोंक रोड, दुर्गापुरा, वैशाली नगर, अजमेर रोड, सीकर रोड और झोटवाड़ा क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटों में जयपुर में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में सुबह 9 बजे मौसम का तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक राजधानी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।