Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, यहां बारिश के साथ गिरे ओले, तेज अंधड़-बारिश का अलर्ट

Weather Update : राजस्थान में पिछले दिनों से तेज गर्मी से लोग बेहाल हो गए। रात दिन गर्म हवा ने लोगों को परेशान किए रखा। मंगलवार को भी सुबह तेज धूप व गर्म हवा चली। शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।

जयपुर

Updated: May 23, 2023 07:04:37 pm

weather update : जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों से तेज गर्मी से लोग बेहाल हो गए। रात दिन गर्म हवा ने लोगों को परेशान किए रखा। मंगलवार को भी सुबह तेज धूप व गर्म हवा चली। शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग के माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर 26 मई तक रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ओलावृष्टि, अंधड़ और बारिश की गतिविधयां बढ़ेंगी। विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 24 व 25 मई को दिखाई देगा। इस दौरान राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश और अंधड़ का जोर रहेगा।

यहां बारिश के साथ गिरे ओले
अलवर में शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश ने सूर्य की तपिश को धो दिया। बारिश से गर्म हवा और तेज धूप से झुलस रहे लोगों को राहत मिली। अलवर शहर सहित जिले में तेज बारिश हुई। बारिश के साथ आए अंधड़ से भी जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं दौसा जिले के गीजगढ़ के कई इलाकों में तेज हवा के बारिश हुई। कुछ देर बाद चने के आकार के ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। वहीं हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

यहां बारिश और अंधड़ का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 से 26 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, तेज अंधड़-आंधी, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है। आंधी-अंधड़ की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। उधर आंधी-बारिश के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के बाद तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

UPSC CSE 2022 Result : सिविल सर्विसेज में इश‍िता किशोर नंबर-1, टॉप 4 में सिर्फ लड़कियां, देंखे पूरी Listपिता की मौत के बाद मां ने मुसीबतों में पाला, अब UPSC में दूसरा स्थान लाकर बिहार की बेटी ने बढ़ाया मानअध्यादेश कानून बनने से रोकने के लिए ममता से मिले केजरीवाल, Congress का मिल चुका है साथ18 साल के होते ही अपने आप बन जाएगा आपका Voter Card, मोदी सरकार मानसून सत्र में लाएगी ये बिल!PM Modi In Sydney: स्टेडियम में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम ने भारत को बताया 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी'पाकिस्तान में हंगरी बेस्ड एनर्जी फर्म पर आतंकी हमला, 6 लोगों की मौतबृजभूषण सिंह की अयोध्या रैली से भाजपा ने छुड़ाया पिंड, पार्टी नेताओं ने बताया क्यों नहीं होंगे शामिलकश्मीर में जी-20 की बैठक : पाक-चीन सहित इन 5 देशों को हो रही परेशानी, बिलावल भी बौखलाए, जानिए क्यों
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.