Weather Forecast Report: मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। 22 मई को राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Weather Forecast News: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। 22 मई को राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से लू का सितम जारी है। रविवार को भी सूरज ने आग उगली और प्रदेश में कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : उफ्फ... ये गर्मी! इंसान क्या, वन्यजीव भी परेशान, देखें 'राहत' लेते लेपर्ड की दिलचस्प तस्वीरें
दिन में तेज धूप झुलसा रही है।वहीं 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तर से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। आंधी-बारिश का यह दौर प्रदेश में 28 मई तक जारी रहेगा। जिसके कारण तापमान में भी 4-5 डिग्री कमी हो सकती है।
इन स्थानों पर दर्ज किया गया 45 डिग्री से अधिक तापमान
स्थान ----- अधिकतम तापमान
वनस्थली (टोंक) -- 45.6
बीकानेर -- 45.5
चूरू --- 45.6
धौलपुर -- 45.5