Weather News: अगले तीन घंटे में यहां होगी बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग का Yellow ALERT

Weather Forecast Report: मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। 22 मई को राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

जयपुर

Updated: May 22, 2023 10:11:03 am

Weather Forecast News: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। 22 मई को राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से लू का सितम जारी है। रविवार को भी सूरज ने आग उगली और प्रदेश में कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : उफ्फ... ये गर्मी! इंसान क्या, वन्यजीव भी परेशान, देखें 'राहत' लेते लेपर्ड की दिलचस्प तस्वीरें

दिन में तेज धूप झुलसा रही है।वहीं 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तर से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। आंधी-बारिश का यह दौर प्रदेश में 28 मई तक जारी रहेगा। जिसके कारण तापमान में भी 4-5 डिग्री कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज होगी आंधी-बारिश

इन स्थानों पर दर्ज किया गया 45 डिग्री से अधिक तापमान
स्थान ----- अधिकतम तापमान
वनस्थली (टोंक) -- 45.6
बीकानेर -- 45.5
चूरू --- 45.6
धौलपुर -- 45.5

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

कश्मीर में हो रही G20 की बैठक से पाकिस्तान बौखलाया, बिलावल भुट्टो ने उगला जहरबृजभूषण सिंह ने रखी शर्त - मैं नार्को के लिए तैयार, विनेश और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट होPM मोदी 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर, श्रीनगर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग... सहित देश-दुनिया की आज की बड़ी खबरेंIPL 2023 प्लेऑफ के शेड्यूल की तस्‍वीर साफ, देखें कब-कब और किसके बीच होंगे मुकाबलेअरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रताजम्मू-कश्मीर : G-20 की बैठक से पहले 26/11 जैसी साजिश का खुलासा, जैश ए मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तारIPL 2023 : गुजरात ने तोड़ा RCB का सपना, प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहरपापुआ न्यू गिनी पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर किया ग्रैंड वेलकम
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.