scriptRajasthan weather: फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज होगी आंधी-बारिश | Weather Department: Weather Will Change In Rajasthan For Next 24 Hours | Patrika News

Rajasthan weather: फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज होगी आंधी-बारिश

locationउदयपुरPublished: May 17, 2023 10:02:02 am

Submitted by:

Akshita Deora

Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसका असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग आदि में देखा जा रहा है। कई जगह आगामी दिनों में आंधी व बारिश की संभावना है।

weather_news.jpg

बदलेगा मौसम।

Rain-Storm In Rajasthan: प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसका असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग आदि में देखा जा रहा है। कई जगह आगामी दिनों में आंधी व बारिश की संभावना है। ऐसे में कुछ प्रभाव उदयपुर में भी देखा जा रहा है। शहर में सोमवार से हवाओं का जोर है जिसके कारण गर्मी का असर कुछ कम हुआ है। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है।

यह भी पढ़ें

अगले 48 घंटे चलेगी तेज आंधी फिर होगी बारिश, IMD ने जारी किया Orange Alert


रात का तापमान बढ़कर 26 डिग्री से. मंगलवार को उदयपुर में सुबह से तेज धूप रही। लेकिन विक्षोभ के असर से चल रही हवाओं में नमी है और इस कारण गर्मी का असर कुछ कम रहा। गत दिनों तापमान 42 डिग्री से. तक जा पहुंचा था, वहीं अब हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें दो दिन में 3 डिग्री से. की गिरावट आई। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 2 डिग्री की बढ़त हुई।
यह भी पढ़ें

आज से फिर आएगी आंधी-बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया YELLOW ALERT


मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 15 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। राज्य के पश्चिमी भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ 40 से 50 किमी. प्रति घंटे व कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों में 16-17 मई को और बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, आंधी-बारिश के प्रभाव से अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री से. नीचे दर्ज होने की संभावना है।

https://youtu.be/Ua4G4Eirq0s
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो