22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Update : राजस्थान में मानसून की गतिविधियां समाप्त होने लगी हैं। जैसलमेर में बारिश का दौर पूरी तरह बंद हो चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे मानसून की विदाई के संकेत माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
rain_in_rajasthan_1.jpg

weather update : जयपुर। राजस्थान में मानसून की गतिविधियां समाप्त होने लगी हैं। जैसलमेर में बारिश का दौर पूरी तरह बंद हो चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे मानसून की विदाई के संकेत माना जा रहा है। अगले दो दिन में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। लेकिन पूर्वी राजस्थान में सितंबर माह में बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान में अक्टूबर माह में मानसून की विदाई होगी। इधर, रविवार को राज्य में बारिश का दौर कुछ जिलों में जारी रहा। सर्वाधिक बारिश उदयपुर में 55 मिलीमीटर दर्ज की गई। जयपुर में 22.9 मीलीमीटर बारिश हुई। इसीप्रकार अजमेर में 1.4, भीलवाड़ा में 9, अलवर में 15.3, पिलानी में 20.4, चित्तौडगढ़ में 19, चिड़ावा में 35 और मलसीसर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

आगे क्या
मानसून ट्रफ लाइन के जैसलमेर से होकर जाने से प्रदेश में चौबीस घंटे के दौरान कहीं-कहीं बारिश होगी। बारिश के कारण तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास अब हवा की दिशा बदलने लगी है। हालांकि मानसून का ये प्रभाव 25 सितम्बर तक रहेगा। 26 सितम्बर से मौसम साफ हो जाएगा, जिससे बारिश की गतिविधियां थमने के आसार है।

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बारिश बनी आफत, फसलों को हुआ नुकसान, 21 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

आकाशीय बिजली गिरी, स्टेट हाइवे दूसरे दिन भी बाधित
कोटा के चेचट क्षेत्र में आधा घंटे तेज बारिश हुई। बारिश से छोटे-मोटे नालों व बाजार में वेग से पानी बह निकला। आकाशीय बिजली गिरने से बड़ोदिया कलां टोल नाके के समीप 33 हजार केवी विद्युत लाइन के इन्सुलेटर फूट गए। इससे लाइन फाल्ट हो गई। इससे डेढ़ घंटे बिजली बंद रही। बारां जिले में पार्वती नदी की पुलिया को मध्यप्रदेश से पानी की आवक होने से प्रशासन में अलर्ट मोड पर आ गया। चिड़ावा में बारिश से राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से मरीज व उनके परिजन को काफी दिक्कत हुई।