8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान के कई इलाकों में बारिश शुरू, 20 फरवरी को जानें कहां-कहां होगी बारिश, गिरेगा तापमान

Weather Forecast : राजस्थान में ठंड की वापसी, अगले 48 घंटों में गिरेगा तापमान। 20 फरवरी को कहां होगी बारिश, कहां रहेगा मौसम शुष्क? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 19, 2025

Rajasthan rain alert

जयपुर। पश्चिम विक्षोम के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में शाम को अचानक मौसम ने पलटा खाया। कई स्थानों पर तेज हवा चली। कहीं बूंदाबांदी के समाचार है तो कहीं बारिश हुई है। राजस्थान के जयपुर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, धौलपुर, दौसा, गंगापुरसिटी व अलवर से मौसम में बदलाव के समाचार सामने आए हैं। इससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बीस फरवरी को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे तीन से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

जैसलमेर : बादल छाए, हुई बूंदाबांदी

जैसलमेर शहर सहित पोकरण, नाचना व मोहनगढ़ में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और हवाओं का दौर भी चला। इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई।

अलवर: रात को मौसम ने खाया पलटा, अंधड़ के साथ तेज बारिश

अलवर में दिनभर की धूप के बाद रात को अचानक मौसम ने पलटा खाया। अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। तेज अंधड़ की वजह से सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना है। जबकि गेहूं और चने की फसल को फायदा होगा। अलवर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम में यह बदलाव देखने को मिला। बारिश के बाद मौसम फिर सर्द हो गया है।

दौसा: अचानक पलटा मौसम, बूंदाबांदी शुरू

दौसा जिले में बुधवार रात अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम सर्द हो गया।

श्रीगंगानगर: जिले के सूरतगढ क्षेत्र में आंधी

सूरतगढ़। क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद आई तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। आंधी के आने से किसान वर्ग काफी परेशान दिखाई दिया क्योंकि इस समय किसान खेतों में पकाव पर खड़ी गेहूं,सरसों की सिंचाई करने में लगा हुआ है ‌ ऐसे में आंधी के आने से मौके पर सिंचाई की गई गेहूं सरसो की फसल में नुकसान की आशंका है।

गंगापुरसिटी : तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू

गंगापुर सिटी में बुधवार शाम को शहर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे मौसम ठंडा हो गया। हवा ठंडी चलने लगी।

धौलपुर : रात में बदला मौसम, हुई बारिश

धौलपुर. शहर में बुधवार रात अचानक मौसम बदल गया। शहर में पहले आरएसी लाइन और गोशाला कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर रात करीब 10.45 पर हल्की बारिश हुई। इसके कुछ देर शहरभर में बारिश शुरू हो गई। अचानक बारिश होने से पैदल निकल रहे राहगीरों को छिपने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। बारिश होने से मौसम वापस सर्द हो गया।

20 फरवरी को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार बीस फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मेघगर्जन बारिश के प्रभाव से आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट की संभावना है।