Rajasthan Weather : मौसम विभाग का नया अपडेट है कि परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से राजस्थान में 2-3 दिन उदयपुर, कोटा संभाग में तेज मेघगर्जन, आंधी, बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। जानें आज 6 मई को कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम एकदम से पलट गया है। मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार आज मंगलवार 6 मई को राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन की संभावना है। मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि सावधानी बरतें। इसके साथ ही मौसम विभाग का Prediction है कि आज भी परिसंचरण तंत्र राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 2-3 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी, बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान 50-60 KMPH गति से अंधड़ चलने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी आएगी। जिसके बाद राजस्थान में तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश वल्लभनगर (उदयपुर) 56 MM दर्ज की गई। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से -5.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। दूसरी तरफ सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।