
Patrika Photo
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित 28 जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी जयपुर में कल दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहा। इसके बाद धूप हो गई। फिर आज सुबह से जयपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं झालावाड़ और बारां में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बूंदी, चित्तौड़गढ, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और गंगानगर जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ और नागौर में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट आई है। अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस किया गया है। न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।
पिछले दो दिन में हुई तेज बारिश के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई हादसे हुए। इन हादसों में 18 लोगों की जान चली गई। कोटा और चित्तौड़गढ में सर्वाधिक 4-4 मौतें हुई। जबकि प्रतापगढ में 3, चूरू में 2 मौतें हुई। राजसमंद, भरतपुर, अलवर, पाली और धौलपुर में भी 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। दो दिन पहले कोटा की चंबल नदी में 6 युवक बह गए थे।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 19 जुलाई से प्रदेश में बारिश का दौर थमने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में भारी बारिश का दौर 17 जुलाई से धीमा पड़ने लगेगा। वहीं संभावना है कि 19 जुलाई से मानसून का एक ब्रेक आएगा। इससे कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा।
मौसम विभागके अनुसार अजमेर में 30.2 डिग्री, अलवर 30.5 डिग्री, जयपुर में 31.9 डिग्री, पिलानी में 35.7 डिग्री, सीकर में 29.3 डिग्री, कोटा में 34.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.0 डिग्री, जैसलमेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 33.5 डिग्री, बीकानेर में 29.0 डिग्री, चूरू में 30.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 33.0 डिग्री, नागौर में 32.5 डिग्री, डूंगरपुर में 32.8 में डिग्री, जालौर में 33.2 डिग्री, सिरोही में 28.5 में डिग्री, करौली में 31.0 डिग्री और दौसा में 31.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 22.3 डिग्री, अलवर में 25.0 डिग्री, जयपुर में 23.5 डिग्री, पिलानी में 24.5 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.2 डिग्री, बाड़मेर 26.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.5 डिग्री, जोधपुर में 23.7 डिग्री, बीकानेर में 25.8 डिग्री, चूरू में 25.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.7 डिग्री, नागौर में 25.6 डिग्री, डूंगरपुर में 23.1 डिग्री, जालौर में 23.2 डिग्री, सिरोही में 17.7 डिग्री और दौसा में 25.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Updated on:
16 Jul 2025 11:10 am
Published on:
16 Jul 2025 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
