
Weather Alert
Weather Update : मौसम विभाग लगातार करवट बदल रहा है। राजस्थान में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग का राजस्थान के 23 जिलों के लिए Yellow Alert है। पर राजस्थान के पांच जिलों में आज झमाझम बारिश होगी। साथ ही बादल गरजेंगे। आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है। जिन पांच जिलों में झमाझम बारिश होनी है, उनके नाम बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालवाड़ा, प्रतापगढ़ है। साथ बाकी के 18 जिले उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनू, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर, अजमेर में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने 9 अगस्त में भी इन 23 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है।
जयपुर में होगी बारिश, Weather Alert
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए सिस्टम की वजह से हुआ है। फिलहाल 2 से 3 दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। केंद्र के अनुसार जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं। अगर जयपुर के मौसम की बात करें तो 10 बजे तापमान 29 डिग्री था। जयपुर का आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरी संभावना है जयपुर के कई हिस्सों में बारिश होगी।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मानसून एक्टिव, मौसम विभाग का अलर्ट, तीन घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश
यह भी पढ़ें - weather update e : मानसून पर मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Updated on:
08 Sept 2023 10:00 am
Published on:
08 Sept 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
