6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : घने काले बादल हुए गुम, मानसून पर लगा एक वीक का ब्रेक, मौसम अलर्ट-सितम्बर में इस डेट से होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Monsoon Break : राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लग गया है। अब सूबे के आसमान पर एक सप्ताह तक काले घने बादल नहीं दिखेंगे। बारिश नहीं होगी। IMD Alert की सितम्बर के पहले हफ्ते में झमाझम बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert_8.jpg

Rajasthan Monsoon Break

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून की ट्रफ लाइन शिफ्ट हो गई है। अब राजस्थान का मौसम बदल गया है। राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लग गया है। अब सूबे के आसमान पर एक सप्ताह तक काले घने बादल नहीं दिखेंगे। बारिश नहीं होगी। हालांकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं नमी और लोकल लेवल पर बादल बनने से हल्की बारिश हो सकती है। अब राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहेगा। पर मानसून का तीसरा फेज भी आने वाला है। सितम्बर माह में मानसून का तीसरा फेज आएगा। IMD Alert के अनुसार, सितम्बर के पहले हफ्ते में झमाझम बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन एक बार फिर वापस उत्तर दिशा में हिमालय की पहाड़ियों पर चली गई है। अब राजस्थान पश्चिमी हवाओं का असर वापस बढ़ गया है।

25-31 अगस्त तक का मौसम अपडेट

मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आज 25 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। साथ ही 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें - Weather Update : मानसून ट्रफ लाइन पर मौसम विभाग का नया अलर्ट, इस डेट से एक सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क

1 जून - 24 अगस्त तक 415.7 M.M. बारिश

राजस्थान में मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 24 अगस्त तक 415.7 M.M. बारिश हुई है। इस दौरान 345.6 M.M. बारिश होती है।

यह भी पढ़ें - Weather Update : मानसून पर मौसम अलर्ट, अब 1-7 सितम्बर को होगी कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश