
Weather Update: प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार से बारिश और ओलावृष्टि का दौर चलेगा। दो दिन बारिश-ओलावृष्टि के बाद फिर से सर्दी जोर पकड़ेगी। तापमान में गिरावट होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है। मेघ गर्जन बारिश की गतिविधियों में 8-9 जनवरी को बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। वहीं, आगामी 48 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3-7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है।
15 शहरों में सात डिग्री से कम तापमान
प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री और इससे कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में दो डिग्री दर्ज हुआ। रविवार को अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन होने की संंभावना है। इसके अलावा शनिवार को भीलवाड़ा, बूंदी, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर में कोल्ड डे घोषित किया गया।
उदयपुर: स्कूलों में 10 तक अवकाश घोषित
उदयपुर कलक्टर ने जिले के स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
कहां कितना तापमान
माउंट आबू : 0.5
फतेहपुर : 6
वनस्थली : 6.8
जयपुर : 7.4
सीकर : 2
एरिन रोड : 5.4
जैसलमेर : 6.7
फलौदी : 7
बीकानेर : 6
चूरू : 7.1
श्रीगंगानगर : 6.5
धौलपुर : 7.7
संगरिया : 7.3
सिरोही : 4.1
करौली : 7.4
Published on:
07 Jan 2024 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
