22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में जोर पकड़ेगी सर्दी, कल से इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार से बारिश और ओलावृष्टि का दौर चलेगा। दो दिन बारिश-ओलावृष्टि के बाद फिर से सर्दी जोर पकड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 07, 2024

rain_and_hailstorm_in_rajasthan.jpg

Weather Update: प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। रविवार को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। सोमवार से बारिश और ओलावृष्टि का दौर चलेगा। दो दिन बारिश-ओलावृष्टि के बाद फिर से सर्दी जोर पकड़ेगी। तापमान में गिरावट होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है। मेघ गर्जन बारिश की गतिविधियों में 8-9 जनवरी को बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। वहीं, आगामी 48 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3-7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है।

15 शहरों में सात डिग्री से कम तापमान
प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री और इससे कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में दो डिग्री दर्ज हुआ। रविवार को अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन होने की संंभावना है। इसके अलावा शनिवार को भीलवाड़ा, बूंदी, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर में कोल्ड डे घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 दिन कड़कड़ाती ठंड और बारिश का ALERT, स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ी

उदयपुर: स्कूलों में 10 तक अवकाश घोषित
उदयपुर कलक्टर ने जिले के स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: कोहरा देखकर लोगों के उड़े होश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

कहां कितना तापमान
माउंट आबू : 0.5
फतेहपुर : 6
वनस्थली : 6.8
जयपुर : 7.4
सीकर : 2
एरिन रोड : 5.4
जैसलमेर : 6.7
फलौदी : 7
बीकानेर : 6
चूरू : 7.1
श्रीगंगानगर : 6.5
धौलपुर : 7.7
संगरिया : 7.3
सिरोही : 4.1
करौली : 7.4