
Rajasthan Weather Update
Weather forecast राजस्थान में तापमान की तपन जारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंधी बारिश की गतिविधियों में आगामी 24 घंटों बाद कमी आएगी।
7 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। आगामी 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
यहां मेघगर्जन और बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया कि शनिवार को चूरू, सीकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सलाह भी दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
राज्य में पिछले कई दिनों से चल रहा आंधी-बारिश का दौर शनिवार को खत्म हो जाएगा। रविवार को पारे में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर व श्रीगंगानगर में शनिवार को आंधी-हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। बाड़मेर में 40.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
Published on:
06 May 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
