
Weather update
Weather Update: जयपुर. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली शुष्क हवाओं से राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच पारे में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के उतार चढाव का क्रम लगातार जारी है।
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो जयपुर समेत शेखावाटी अंचल, माउंटआबू सहित रेतीले धोरों में पारे में दो डिग्री तक की बढोतरी दर्ज की गई। इधर मौसम विभाग विभाग के मुताबिक मंगलवार से कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कुछ इलाको में प्रभावी होगा। प्रदेश में इसका असर न के बराबर होगा। साथ ही चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में हल्की बढोतरी होने के पूरे आसार हैं। फतेहपुर का पारा बीते 24 घंटे में शून्य डिग्री से उपर आकर बीती रात को 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रमुख जगहों का पारा
फतेहपुर के अलावा सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ का पारा छह डिग्री के आसपास तो वहीं जैसलमेर , बाडमेर का पारा 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। 15 से अधिक जिलों में रात का पारा दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम पर पूर्णतया बेअसर रहेगा।
बढ़ाई कंपकंपी
सुबह और शाम के साथ ही अब दिन में भी शीत लहर ने कंपकंपी बढ़ा दी है। रात में गलन बढ़ती जा रही है और सुबह-शाम धुंध की चादर जयपुर के दूरदराज की जगहों सहित अन्य जगहों पर देखी जा रही है। बीते सात दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। लेकिन अब फिर से सभी जगहों में पारे में एक से तीन डिग्री की बढोतरी दर्ज की गई है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं।
बुजुर्ग बच्चे रखें ध्यान
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक दिसंबर के अंत तक प्रदेश में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। शीत लहर से लोग सचेत रहें और सावधानियों पर ध्यान दें। चिकित्सकों के मुताबिक ठंड से होने वाली बीमारियों में सावधानी ही बचाव का एक मात्र उपाय है। बच्चों और बुजुगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। पूरी तरह से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, ठंडी हवाओं से बचें, ताकि जुखाम आदि की बीमारी से बचा जा सके।
Published on:
14 Dec 2021 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
