17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बढेगी सर्दी

Weather Update: जयपुर. पौष मास में मौसम में बदले मिजाज के बीच एक बार फिर से प्रदेश में गलनभरी सर्दी से पारे में गिरावट का दौर जारी है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update: नए साल में नया पश्चिमी विक्षोभ, 1 व 2 को शीतलहर और 6 से 8 जनवरी तक बारिश

Rajasthan Weather Update: नए साल में नया पश्चिमी विक्षोभ, 1 व 2 को शीतलहर और 6 से 8 जनवरी तक बारिश

Weather Update: जयपुर. पौष मास में मौसम में बदले मिजाज के बीच एक बार फिर से प्रदेश में गलनभरी सर्दी से पारे में गिरावट का दौर जारी है। नववर्ष—2022 की शुरुआत भी कडाके की सर्दी से हुई।

खासतौर पर जयपुर का शेखावाटी अंचल सबसे ठंडा रहा। बीते तीन दिनों में रात के तापमान में करीब 6 से 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश के फतेहपुर, जोबनेर, सीकर, चूरू में रात का तापमान एक बार फिर से जमाव बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। बीती रात 1.8 डिग्री सेल्सियस के साथ फतेहपुर में सबसे सर्द रात दर्ज की गई। छह से अधिक जगहों पर पारा जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। दर्जनभर जिलों का पारा सात से आठ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक दिनों तक दिन और रात के तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की गई है तो वही 5 और 6 जनवरी से राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। कुछ भागों में 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और मावठ की संभावना जताई गई है। साथ ही उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे, शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

नवंबर- दिसंबर में छह बार सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ इलाकों में फिर सक्रिय होगा। इसके चलते 6 से 8 जनवरी तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। साल 2021 में नवंबर और दिसंबर के दौरान करीब छह बार पश्चिमी विक्षोभ का जोर रह चुका है , लिहाजा मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला है। अब नए साल में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

फसलों पर भी असर
लिहाजा सर्दी का असर ज्यों का त्यों बना हुआ है। तेज ठंड का असर फसलों पर भी नजर आने लगा है, कई खेतों में फसलें मुरझा गई है। इधर किसानों को पाले से फसल का नुकसान होने का डर सता रहा है। इसके साथ ही रबी सहित अन्य फसलों के लिए यह मौसम बेहतर माना जा रहा है। मौसमी सब्जियों पर भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है।


प्रमुख जगहों का पारा
फतेहपुर का 1.8 डिग्री सेल्सियस, करौली का 3,अलवर का 4.5, जयपुर का 7.4, सीकर का 3.5, वनस्थली का 5.8, चूरू का 2.8, नागौर का 6.8, गंगानगर का 5.3,फलौदी का 6.8, बीकानेर का 8.9, हनुमानगढ का 2.5, सिरोही 9.4, नागौर का 4.8, सवाईमाधोपुरका 6.7, जालौर का 10.3, अजमेर का 6.9, भीलवाडा का 7.4, वनस्थली का 5.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में बारिश कहीं नहीं हुई।