जयपुरPublished: Jul 10, 2023 07:52:41 pm
Sanjay Kumar Srivastava
Weather Updates : मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन 12 जिलों में तीन घंटों में भारी बारिश होगी।
weather updates : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। हालात बहुत खराब है। मौसम विभाग का अलर्ट है आने वाले तीन घंटों में इन 12 जिलों में भारी बारिश होगी। संभावना है कि तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भरतपुर चित्तौड़गढ़ बारा जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से माध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, राजसंमद, उदयपुर, सवाई माधोपुर, पाली, कोटा और धौलपुर के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की सी मध्यम वर्षा की संभावना है।