Weather Update : अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश का Yellow Alert, Western Disturbance से पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम

Weather Forecast Rain Thunderstorm For 5 Day : भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के नौ जिलों में YELLOW अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: May 27, 2023 07:18:21 am

Weather forecast Rain Thunderstorm Forecast For 5 Day : भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के नौ जिलों में YELLOW अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर के साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ आंधी, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जाहिर की है।

मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। ऐसे में सभी को सलाह दी जाती है कि जरूरी न हो तो घरों से बाहर न जाएं। मेघगर्जन के सभी पेड़ों के नीचे कतई भी न रहें। मौसम के सामान्य होने पर ही आवाजाही करें।

अब पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि 31 मई तक अब प्रदेश में मौसम आंधी और बारिश से युक्त रहेगा। अगले पांच दिन तक भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 मई को भी करीब एक दर्जन जिलों यलो अलर्ट है। 28 मई को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जा रहा है। ऐसे में यह दौर अब 31 मई तक बना रहेगा। इस दौरान एक बार फिर से हवाओं की गति तूफानी हो सकती है और वह 70 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से दौड़ेंगी।

जून में होगी जबरदस्त बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि जून में पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यह बारिश मानसून ऋतु यानी जून से सितंबर के बीच होगी। जून की अगर बात करें तो इस माह भी बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश ज्यादा होगी उसके मुकाबले पूर्वी में यह क्रम थोड़ा कमतर रह सकता है।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Anantnag Encounter : बारामूला में 2 आतंकियों का खात्मा, अनंतनाग में चौथे दिन ऑपरेशन जारीNIA Raids : ISIS भर्ती मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु-तेलंगाना के 30 जगहों पर रेडPM मोदी लोकप्रियता के मामले में फिर टॉप पर, जो बाइडन सहित इन दिग्‍गज नेताओं को पछाड़ालखनऊ में बड़ा हादसा: पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 की मौत, 3 बच्चे भी शामिलAzam khan IT Raid: आजम खां के घर 84 लाख नगदी और 2 करोड़ के ज्वेलरी मिले; 8 सौ करोड़ की हेराफेरी आई सामनेयूएई के नक्शे में PoK को भारत का हिस्सा बताने से नाराज़ हुआ पाकिस्तान, कही यह बात..IND vs BAN: शुभमन गिल के शतक के बावजूद हारा भारत, बांग्लादेश ने 6 रन से जीता मैचWeather Today: दिल्ली में फिर बदला मौसम: एमपी में स्कूलों की छुट्टी घोषित, यूपी सहित इन राज्यों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.