
Weather update: सुबह शाम की सर्दी, दोपहर की गर्मी स्वस्थ के लिए हानिकारक, जाने मौसम का हाल
जयपुर. राजधानी जयपुर पूरे राजस्थान में तापमान में गिरावट होने के साथ ही गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। अब दो दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है।
बीते तीन दिनों से लगातार रात का तापमान में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल दिन के तापमान की बात करें तो राजस्थान के लगभग सभी जिलों में दिन का स्थिति सामान्य है। दिन में सूर्य की तपिश लोगों को परेशान करती हुई भी नजर आ रही है। राजधानी जयपुर में भी अभी दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में फिलहाल सोमवार तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में 18 और 19 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। अगले सप्ताह यानी दिवाली के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ सकती है। धीरे-धीरे पारे में गिरावट के साथ सर्दी का अहसास बढ़ेगा।
उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं आने लगी हैं। इससे मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। इसी के चलते दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है, लेकिन रात ठंडी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में कोई नया तंत्र सक्रिय नहीं होने से मौसम साफ और शुष्क रहेगा।
Published on:
17 Oct 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
