Weather News : मानसून से पहले प्री मानसून ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान में इस समय आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है। धौलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई।
Weather News : मानसून से पहले प्री मानसून ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान में इस समय आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है। धौलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई। कंचनपुर के फूंसपुरा गांव में युवक गजेन्द्र गुर्जर की बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं, बसेड़ी क्षेत्र के कुनकुटा गांव के पास साधपुरा निवासी युवक अंकुश की भी मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं, साधपुरा में तीन अन्य युवक सामान्य रूप से घायल भी हुए हैं। इसके अलावा भी पूरे प्रदेश में आंधी से बिजली के पोल उखड़ गए हैं। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बौछार के साथ मेघगर्जन की संभावना बताई गई है।
22 मई से फिर बदल जाएगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 18 मई को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होगी और आंधी आएगी। 19 से 21 मई के दौराना मौसम सूखा रहेगा। 22 मई से फिर से मौसम परिवर्तन होगा। आंधी और बारिश का नया दौर शुरू होगा। तात्कालिक पूर्वानुमान की बात करें तो अगले तीन घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही 30 से 40 की गति से आंधी आएगी।
पाकिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान सटे जम्मू कश्मीर इलाके पर एक चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण बना हुआ है। इसके कारण राजस्थान के करीब दस जिलों में हल्की बारिश और इसके साथ धूल भरी आंधी चल सकती है।