
प्रदेश में विभिन्न जगहों पर आज बदलेगा मौसम
जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई हो चुकी है इसके बावजूद लगातार ठंडी हवाओं के साथ ही पारे में उतार चढाव का क्रम जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है। ऐसे में अभी कुछ दिन मौसम का रुख इस प्रकार ही बने रहने की संभावना है। इन दिनों सरसों की फसलों की कटाई चल रही है। ऐसे में मौसम में आए बदलाव और आसमान में मंडरा रहे बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ रहा।
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से लेकर सोमवार तक विभिन्न जगहों पर हल्के मेघ मेहरबान होने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज हनुमानगढ, चूरू, गंगानगर, अलवर सहित आसपास की जगहों पर मेघगर्जन के साथ बौछारें और शनिवार को भरतपुर, अलवर में कुछ जगहों पर मेघ मेहरबान हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम पूर्णतया शुष्क बना रहेगा। अगले सप्ताह से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात को फतेहपुर का पारा 13.9, अलवर का 12.5,सवाईमाधोपुर का 13.5, जालौर का 12.3, हनुमानगढ का 10.6, डूंगरपुर का 15.2, चित्तौड का 9.3,भीलवाडा का 9.8,वनस्थली का 13.8, अलवर का 11.4, पिलानी का 13.4, सीकर का 12.5, कोटा का 15, बूंदी का 13, जयपुर का 16.5, फलौदी का पारा 17 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं दिन का सबसे अधिक पारा बाडमेर का 33.5, पाली का 32.6,फलौदी का 32.2, बारां का 29.2, बूंदी का 29.7, टोंक का 30.1, नागौर का 29.4, बाडमेर का 33.5, जैसलमेर का 30.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
Published on:
25 Feb 2022 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
