23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : अगले 24 घंटे में होगी बारिश, पड़ेगे ओले और आएगा तूफान

Weather Alert :मौसम में बदलाव लगातार जारी है। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है लेकिन दूर दूर तक गर्मी की कहीं आहट नहीं दिखाई दे रही है।

2 min read
Google source verification
Weather Alert

Weather Alert :मौसम में बदलाव लगातार जारी है। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है लेकिन दूर दूर तक गर्मी की कहीं आहट नहीं दिखाई दे रही है। बारिश और ओलों के कारण कंबल ओढ़े जा रहे हैं। इस समय प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई स्थानों पर चक्रवात और द्रोणिका बनी हुई है। इससे ही मौसम का चक्र बदला हुआ है। देर रात हुए बारिश के कारण राजधानी जयपुर में जगह जगह पानी भर गया है हालांकि सुबह का मौसम शुष्क बना हुआ है। पूरी तरह से धूप खिली हुई है।

मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार राजस्थान के कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की गति से तूफान आने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आंधी व बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। 6 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय,कल से फिर बारिश का दौर

यहां होगी बारिश और आएगा तूफान
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि मंगलवार को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं 5 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु व नागौर जिलों में दोपहर बाद मध्यम से तीव्र मेघगर्जन होगा। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से अचानक तेज हवाएं चलेंगी।

यह भी पढ़ें : आंधी और बारिश लेकर राजस्थान पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ,जानिए 4 और 5 अप्रैल को कैसे रहेगा मौसम

किसानों के लिए आफत
राजस्थान में यह मौसम किसानों के लिए आफत बना हुआ है। गेहूं और सरसों के किसान इस समय परेशान हो गए हैं। कई किसानों की फसल खेतों से घर पर नहीं आ पा रही है। गेहूं खेत में ही काले हो गए हैं।

सात अप्रैल से मौसम शुष्क
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु व नागौर जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य शेष भागों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में 7 अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा ज्यादातर इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।