जयपुर। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो शादी से जुड़ा है। दरअसल आजकल दूल्हा दुल्हन शादी को यादगार बनाने के लिए खास प्लानिंग करते हैं। कहीं देखने में आता है दुल्हन जयमाला के लिए एंट्री करते वक्त डांस करती है, तो कहीं स्टेज पर फायर करते नज़र आते हैं। लेकिन कई बार ऐसा करने से अनहोनी भी हो जाती है। हाल ही फायर गन फटने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें शादी समारोह के दौरान दुल्हन स्टेज पर डांस कर रही है। इस दौरान स्टेज पर की गई सजावट में आग लग जाती है और भगदड़ मच जाती है। कई लोग वहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन तभी कोई फूलों का गुलदस्ता आग पर फेंकता है और आग बुझ जाती है। यह देख सब हैरान रह जाते हैं। इस घटना पर जयपुर की कॉलेज स्टूडेंट सलोनी जैन का कहना है कि हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए, जिससे किसी अनहोनी की आशंका हो।
इस वीडियो को अब तक 2.4M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट किए। एक शख्स ने कहा जो युवक गिरा, वो बेचारा दोबारा नहीं दिखा। एक ने कहा पहले वाला सुपरहीरो बनने का मौका खो चुका है। इन सबके बीच दुल्हन का चश्मा नहीं उतरा। एक ने कहा कि ये लोग आग बुझा रहे हैं या स्टेज तोड़ रहे हैं। वीडियो को करीब 90,000 लाइक्स और 4000 कमेंट मिल चुके हैं।