
जयपुर। अलवर के डोडाना में एक अलग ही तरह की घटना देखने को मिली। जिसमें एक युवक पेड़ से गिरा और वहां नीचे पड़ा एक डंडा उसकी पीठ को चीरता हुआ उसके पेट के आर-पार हो गया। लहूलुहान हालत में युवक को अलवर के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
पैर फिसला और फिर जान पर बनी
प्रसादी लाल खटीक दोपहर 1 बजे पेड़ से अचानक गिर गया। नीचे डंडा पड़ा हुआ था जो प्रसादी की कमर में घुस गया। सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज के पेट में घुसे डंडे को 1 घंटे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। अस्पताल के इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में अस्थि रोग विभाग के डॉ. महेश बंसल के नेतृत्व में डॉ. अनुराग धाकड़ और रविन्द्र लामोरिया ने यह ऑपरेशन किया। शरीर के इस हिस्से में मौजूद बड़ी नसों और रीढ़ की हड्डी के पास होने के कारण यह ऑपरेशन जटिल था।
अलवर के डोडाना निवासी प्रसादी लाल खटीक को मंगलवार शाम पांच बजे ट्रोमा सेंटर लाया गया। परिजनों के अनुसार, वह पेड़ से गिरा और वहां नीचे रखा डंडा कमर के पास की हड्डी तोड़ते हुए घुस गया। प्रसादी लाल खटीक को खेरली अस्पताल लेकर गए, वहां से अलवर रैफर किया और फिर अलवर से जयपुर। शाम पांच बजे एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया मरीज। करीब 1 घंटे ऑपरेशन कर डंडा निकाला बाहर।
Read More: VIDEO: लो आ गई 25 जनवरी, देश भर में रिलीज़ हो रही पद्मावत , लेकिन राजस्थान के मल्टीप्लेक्स संचालक पीछे हटे
यह थी डॉक्टरों की टीम
टीम में डॉ. जलज, डॉ. रोहित, डॉ. ज्ञानेन्द्र, डॉ. चंदन और डॉ. रामनिवास सहित सर्जरी विभाग के डॉ. देवेश, डॉ. नरेन्द्र और निश्चेतना विभाग से डॉ. आकांक्षा व डॉ. पिंकी भी शामिल रहे।
Published on:
25 Jan 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
