17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव संवत्सर का स्वागत

नव संवत्सर पर जिले भर में विविध आयोजन हुए। लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। व्यापारियों ने अपने बही खाते बदले। भारत विकास परिषद की जंक्शन इकाई की ओर से नव संवत्सर पर भगतसिंह चौक पर राहगीरों के तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी गई।

2 min read
Google source verification

image

Moti ram

Mar 21, 2015

नव संवत्सर पर जिले भर में विविध आयोजन हुए। लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। व्यापारियों ने अपने बही खाते बदले। भारत विकास परिषद की जंक्शन इकाई की ओर से नव संवत्सर पर भगतसिंह चौक पर राहगीरों के तिलक लगाकर और मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, सचिव विनोद, महेश जसूजा, गोपाल जिंदल, मोहित बलाडिय़ा, दीपक सिंगला, पवन शर्मा, पवन नागपाल, नरेन्द्र गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे। जंक्शन में डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर एक-दूसरे को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। अभिभावकों व अध्यापकों से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर हुए हवन का संचालन कविता कपूर ने किया। प्राचार्या नीना वर्मा ने महर्षि दयानंद के उद्घोष वेदों की ओर चलो की व्याख्या की। टाउन के आदर्श विद्या मंदिर में नव संवत्सर मनाया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक कृष्णचंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को इसका महत्व बताया। इसके बाद शाला के विद्यार्थियों ने बाजार में रैली निकाली।

पीलीबंगा। आदर्श विद्या मंदिर व भारत विकास परिषद के तत्वावधान में शनिवार को नववर्ष 2072 के उपलक्ष्य में कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम हुए। आदर्श विद्या मंदिर की ओर से वरिष्ठ अध्यापिका रीतु गुप्ता के नेतृत्व में स्टाफ व छात्राओं ने कस्बे के विभिन्न चौक पर रंगोली सजाई। इसी प्रकार आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने नववर्ष के उपलक्ष्य में रैली भी निकाली। उधर, भारत विकास परिषद की ओर से नवसंवत्सर पर शनिवार को नए बस स्टैण्ड, निरंकारी भवन व तीन बत्ती चौक पर आमजन के तिलक लगाकर नववर्ष की बधाई दी।

संगरिया। कस्बे में आरएसएस की ओर से शिवबाड़ी स्थित संघ स्थान पर नववर्ष उत्सव व आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके पश्चात संघ के स्वयंसेवकों ने मुख्य मार्गों पर आमजन को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया। इसी प्रकार पतंजली योगपीठ की ओर से गांधी चौक पर हवन करवाया।

रावतसर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संंघ की ओर से भगतसिंह चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू संस्कृति दुनियां की महान संस्कृति है। जिसे लुप्त होने से बचाना होगा। इस दौरान शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। साथ ही देशभक्ति के जयघोष लगाए गए। संघ संस्थापक व प्रथम सर संघ चालक डॉ.केशवराव बलिराम को भी याद किया। कार्यक्रम में संघ के ओमप्रकाश सुथार, कालुराम, आन्नद जोशी, विनोद खाण्डल, जिला प्रचारक आसकरण आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग