16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल हिंसा पर विहिप ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

पश्चिमी बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। राजस्थान के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा व मंत्री किशोरी लाल मीणा ने मेल के जरिए मंगलवार को यह ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 11, 2021

करोड़ों रुपए के धान हेराफेरी करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

करोड़ों रुपए के धान हेराफेरी करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर।

पश्चिमी बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। राजस्थान के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा व मंत्री किशोरी लाल मीणा ने मेल के जरिए मंगलवार को यह ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील की है।

ज्ञापन में विहिप ने गुहार लगाई है कि बंगाल की हिंसा को तत्काल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और कानून का शासन दोबारा स्थापित हो। दंगाइयों की त्वरित पहचान हो और जल्दी जांच पूरी करके फास्ट ट्रैक न्यायालयों में केस चलाकर इन्हें दंडित किया जाए। दंगा पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और उनको हुए नुकसान की शासन भरपाई करे। विहिप ने कहा है कि भारत का संविधान राज्य सरकारों पर यह जिम्मेदारी सौंपता है कि वह अपने राज्य में कानून और व्यवस्था बनाएं रखें और अपने राज्य के सब लोगों को कानून का योग्य संरक्षण दें। बंगाल सरकार इसमें विफल हो रही है। यह सब भारतीय संस्कृति और संविधान के सह-अस्तित्व के मूल्यों और कानून के शासन का उल्लंघन है। अगर इसी समय बंगाल के प्रशासन को नियंत्रित नहीं किया गया तो आगामी 5 साल में क्या होगा ? आपको बता दें कि बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हुई हिंसा में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं। भाजपा का आरोप है कि हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो मृत कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर भी आ चुके हैं।