22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा चुनाव तक कांग्रेस में स्थाई लॉकडाउन पर कोंग्रेसियों से चिड़िया क्या बोल रही है ?,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

राज्यसभा चुनाव तक कांग्रेस में स्थाई लॉकडाउन पर कोंग्रेसियों से चिड़िया क्या बोल रही है ?,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

less than 1 minute read
Google source verification
राज्यसभा चुनाव तक कांग्रेस में स्थाई लॉकडाउन पर कोंग्रेसियों से चिड़िया क्या बोल रही है ?,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

राज्यसभा चुनाव तक कांग्रेस में स्थाई लॉकडाउन पर कोंग्रेसियों से चिड़िया क्या बोल रही है ?,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

जयपुर। राज्यसभा चुनाव में सेंधमारी के आरोपों के बीच कांग्रेस में आज से स्थाई लॉकडाउन हो गया है। कांग्रेस पार्टी और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को 18 जून तक आज शाम पांच बजे से दिल्ली रोड स्थित होटल शिव विलास में ही रहना पड़ेगा। आज शाम पांच बजे सभी विधायकों की बैठक शिव विलास में बुलाई गई है, जहां राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विधायकों से राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे। बैठक के साथ ही विधायकों का भी लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। विधायकों की माने तो सभी को अपनी जरुरत का सामान साथ लाने को कहा गया है।
एक दर्जन विधायक अभी भी होटल में
वहीं मुख्यमंत्री की ओर से सभी विधायकों को बुधवार रात होटल में दिए गए भोज के बाद जहां अधिकांश विधायक अपने घर पहुंचे तो वहीं एक दर्जन विधायक ऐसे भी हैं जो होटल शिवविलास में ही रुके हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला भी यहीं मौजूद हैं।
निर्दलीय विधायकों में बाड़ाबंदी से नाराजगी
विश्वस्त सूत्रों की माने तो राज्यसभा चुनाव के लिए की गई बाड़ाबंदी से सरकार को समर्थन दे रहे कई निर्दलीय विधायकों में भारी नाराजगी है। विधायकों ने देर रात मुख्यमंत्री से मिलकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी, विधायकों का कहना है कि वे पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, सरकार को उन पर भरोसा रखना चाहिए। दरअसल ये वो निर्दलीय विधायक हैं जो पूर्व में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मंत्री और विधायक बन चुके हैं, विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के चलते निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बनें।