27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रॉडबैंड सेक्टर में छिड़ गई हैं जंग

- किस तरह के ऑफर्स दे रहीं हैं कंपनियां - ग्राहकों की होगी बल्ले- बल्ले  

less than 1 minute read
Google source verification
ब्रॉडबैंड सेक्टर में छिड़ गई हैं जंग

ब्रॉडबैंड सेक्टर में छिड़ गई हैं जंग


जयपुर. इंटरनेट ने हमारी लाइफ में हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अर्बन लाइफ में लोगो के लिए इंटरनेट के बिना मुश्किल हो गया है। भारत में लगभग 56 करो? लोग आज इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है। लोगों की इंटरनेट के प्रति बढ़ती डिपेंडेंसी के चलते अब ब्रॉडबैंड कम्पनीयां की लगातार इसे डेवेलोप करने में लगी है। जिओ की और से जिओ फाइबर की कमर्शियल लांच करने के बाद अब इस सेक्टर से भूचाल आ गया है। लगभग सभी ब?ी और छोटी कंपनियां ऐसे सस्ते और बजट प्लान लाने की कोशिश कर रही हैए जिससे वो मार्किट को अट्रेक्ट कर सके। जिओ फाइबरए एयरटेल वी फाइबर ए एसिटि और बीएसएनल के बाद अब हैथवे ने भी मार्किट में एक धमाकेदार ऑफर निकाला हैए जो लोगों को अट्रेक्ट कर रहा है। इसके अलावा जिओ और एयरटेल भी लगातार ऐसे ऑफर्स लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि जिससे वो लोगो को अपने ?ेवर में ला सकेए इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा गेमिंग जैसे कॉन्सेप्ट भी है।

क्या है प्लान्स
जहां जिओ ने अपना बेसिक प्लान की शुरुआत 699 से की है। इसके अलावा जिओ की ओर से आठ हजार तक के प्लान है। वहीं एयरटेल की बात करें, तो एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर में एयरटेल ने अपना बेसिक प्लान 799 रखा है। ऐसे में बड़े कॉम्पीटेटर के तौर पर एयरटेल जिओ के सामने नजर आ रहा है। वहीं हैथवे ने अपना नया प्लान 399 रखा है, जिसमें 50 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट अलिमिटेड वर्क करेगा। एसीटी ने 150 एमबीपीएस की स्पीड प्लान को 999 में लॉन्च किया है। बीएसएनएल भी बजट प्लान के जरिए लोगों को अट्रेक्ट करने की कोशिश कर रहा है।
पत्रिका टेक डेस्क की रिपोर्ट