14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaya Kishori के पापा उन्हें किस नाम से बुलाते हैं… राजस्थान या पश्चिम बंगाल, आखिर कहां से हैं जया किशोरी?

Jaya Kishori Lifestyle : कई बार लोगों में बहस छिड़ जाती है इस बात को लेकर कि आखिर जया जी हैं कहां से। अगर आप भी इसके पिछे छिपी सच्चाई को जानना चाहते हैं तो तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़ लें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jul 05, 2024

Jaya Kishori : जया किशोरी एक ऐसा नाम जो कथावाचिका के रूप में देश और दुनिया में जाना जाता है। वे ‘नानी बाई का मायरा’ और ‘श्री मद्भागवत’ की कथा करती हैं। उनकी कथाएं सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब - सा उमड़ पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी के पापा उन्हें प्यार से किस नाम से पुकारते हैं। अकसर इस बात को लेकर भक्तों के मन में संदेह रहता है कि आखिर जया किशोरी हैं कहां से। अगर आप भी इसके पीछे छिपी सच्चाई को जानना चाहते हैं तो तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं जया किशोरी के बारे में खास बातें-

जया किशोरी के पापा उन्हें किस नाम से बुलाते हैं

कई बार लोगों को लगता है कि जया किशोरी कोलकाता से हैं वहीं कइयों का यह भी कहना है कि वे राजस्थान के सुजानगढ़ से ताल्लुक रखती हैं। दरअसल जया किशोरी बचपन से ही अपने दादा-दादी के साथ रहीं और पिता बाहर काम के सिलसिले में रहते थे। दादी मां उन्हें भजन सुनाया करतीं जो आज भी जया किशोरी को बेहद पसंद हैं। उन्होंने बताया कि कई आयोजनों में वे इन भजनों को गाना पसंद करती हैं। वे कहती हैं कि दुनिया में कभी इंसान के सामने मत रोना, यदि किसी पर भरोसा करना चाहो तो भगवान पर ही करना। वे ही कठिनाइयों से बाहर निकालेंगे। जब उनसे पूछा गया कि उनके पापा उन्हें किस नाम से पुकारते हैं तो जया किशोरी ने बताया कि पापा प्यार से उन्हें जग्गू बुलाते हैं। लेकिन अकसर उन्हें हर कोई जया नाम से पुकारता है।

राजस्थान या बंगाल, आखिर कहां से हैं जया किशोरी?

जया किशोरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे पश्चिम बंगाल से हैं। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ व किशोरी जी का पूरा परिवार कोलकाता में रहता है। इस बात को लेकर लोगों में बहस छिड़ी रहती है कि जया किशोरी राजस्थान से हैं या पश्चिम बंगाल से, तो आपको बता दें कि उनका जन्म कोलकाता में हुआ है लेकिन वे मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर में जया किशोरी ने माता-पिता को दी सीख, बेटियों को लेकर कही बड़ी बात