
आखिर किस बात पर इतना भडक़ गए पायलट
पायलट ने शुक्रवार को महंगाई को लेकर आयोजित कांग्रेस के धरने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझसे इस तरह की बात करने की उनके पास हिम्मत नहीं है। हाल ही में यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पायलट को लेकर बयान दिया था कि मेरी सचिन पायलट से हुई थी और मैंने उन्हें भाजपा में आने का प्रस्ताव दिया था। पायलट ने ये भी कहा कि उनकी बीजेपी में किसी से भी बात नहीं हुई ना ही रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें कोई फोन किया।
यूपी में कैबिनेट मंत्री हैं रीता
गौरतलब हैं कि रीता बहुगुणा जोशी ने साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद वो भाजपा के टिकट पर चुनाव जीती और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2019 के आम चुनाव में उन्हें इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव में भी टिकट दिया गया और वे सांसद बनी। रीता यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं। वे यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। उनके भाई विजय बहुगुणा भी उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं।
Published on:
12 Jun 2021 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
