
patrika photo
जयपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आना शुरू हो गए है। लोग सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में आने लगे है। आने वाले दिनों में डेंगू और मलेरिया बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है। इसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा कि अब मानसून शुरू हो गया है, इसलिए समय रहते बीमारी की रोकथाम जरूरी है। कलक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में फोगिंग करवाई जाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।
बैठक में सीएमएचओ प्रथम डॉ. रवि शेखावत और सीएमएचओ द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलक्टर ने सभी से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था मजबूत करें और लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी जमा हो, वहां तुरंत कार्रवाई कर पानी की निकासी की जाए।
कलक्टर ने साफ कहा कि बीमारी बढ़ने से पहले ही प्रशासन को तैयार रहना चाहिए। सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरी दवाइयां, जांच किट और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएं। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने घर और आसपास सफाई रखें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पानी जमा न होने दें। इस दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, एनसीडी (गैर संक्रामक रोग) कार्यक्रम और एमएनडीवाई, एमएनजेवाई जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
Published on:
22 Jun 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
