7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: सीएम भजनलाल हुए भावुक… गुरु शंकर के पैर छुए, अपनी कुर्सी पर ​बैठाया

Rajasthan News : जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन था। सीएम भजनलाल बतौर मुख्य अतिथि इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर जब सीएम ने अपने शिक्षक को देखा तो भावुक हो गए। ऐसा काम किया कि सब चौंक गए।

less than 1 minute read
Google source verification
When Rajasthan CM Bhajanlal got Emotional after Seeing his Teacher he did Something that Shocked Everyone

अपने शिक्षक शंकरलाल शर्मा का चरण स्पर्श करते सीएम भजनलाल

Rajasthan News :राजस्थान के जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन था। सीएम भजनलाल बतौर मुख्य अतिथि इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर जब सीएम ने अपने शिक्षक शंकरलाल शर्मा को देखा तो भावुक हो गए। समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा मंच से उतरे, गुरु के चरण स्पर्श किए, उन्हें अपने निकट बैठाया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

बाल्यकाल के अनुभव भी मंच से किए साझा

सीएम भजनलाल ने कहा कि शिक्षक अपने शिष्यों की सफलता के लिए अथक परिश्रम करते हैं। वे एक कुम्हार की तरह होते हैं जो मिट्टी को अपने अनुभव से गूंथता है और एक सुंदर प्रतिमा बनाता है। उनके समर्पण का कोई मोल नहीं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने बाल्यकाल में शिक्षा प्राप्त करने के अनुभव भी मंच से साझा किए।

यह भी पढ़ें -

Good News : पूरे राजस्थान में 55 हजार 800 मेधावी विद्यार्थियों को बांटे गए टैबलेट

जल्द कुलगुरु की पदवी से नवाजे जाएंगे कुलपति

सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उनके असाधारण व्यक्तित्व एवं शिक्षा में उनके अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य संबंध की समृद्ध परंपरा को पुनर्जीवित करने के क्रम में राज्य सरकार विश्वविद्यालय के कुलपतियों को कुलगुरु की पदवी से नवाजे जाने की परंपरा शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें -

RMSCL का बड़ा आदेश, राजस्थान में इन तीन दवाओं के कॉम्बिनेशन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध