पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) की ओर से चल रहे मोबाइल बरामदगी विशेष अभियान के तहत सुभाष चौक और शास्त्री नगर में 142 मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किए गए। सुभाष चौक से बरामद मोबाइल फोन की कीमत बाजार में करीब चार लाख और शास्त्री नगर में गुमशुदा हुए मोबाइल की कीमत 6 लाख रुपए है। सुभाष चौक थाना पुलिस वर्ष 2022 में 28 मोबाइल वास्तविक धारों को पूर्व में सुपुर्द कर चुकी है। इसके साथ ही शास्त्री नगर में वर्ष 2022 में 41 मोबाइल सुपुर्द कर चुकी है।
डीसीपी (उत्तर) परिस देश मुख की बताया कि जयपुर आयुक्तालय में जिला जयपुर (उत्तर) के तहत पुलिस थानों में जन साधारण के राह चलते गुम मोबाइल के संबंध में प्राप्त गुमशुदगी रिपोर्टस पर मोबाइल ट्रेसिंग कर मोबाइल धारों को लौटाने का सार्थक प्रयास विशेष अभियान के माध्यम से जारी है। आमजन को खोए हुए मोबाइल मिलने के परिणामस्वरूप मोबाइल धारों को राहत और खुशी का अहसास होता है। जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक हो रहा है। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2022 एवं इससे पूर्व के वर्षो के गुम मोबाइल की सूची तैयार कर तकनीकी आधार एवं सबी दूरसंचार प्रदाता कंपनियों से समन्वय कर जयपुर एवं पूरे राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर चल रहे मोबाइल की पहचान कर सही सलामत चालू हालत में बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी भी पकड़े-
4 फरवरी 2023 को परिवादी राजेश हलदार ने दुकान से मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहल्ला पन्नीगरान चौकड़ी रामचन्द्रजी सुभाष चौक निवासी सोहेल खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 और मोबाइल बरामद कर लिए जो उसने रामगंज, ब्रह्मपुरी, माणक चौक, गलता गेट और जयपुर उत्तर थाना इलाके से चोरी करना बताया है। पकड़े गए मोबािल की कीम तीन लाख रुपए हैं।